हर विद्यार्थी का सपना होता है... सरकारी नौकरी करना। भविष्य में आर्थिक मजबूती प्राप्त करना और माता-पिता व गांव समाज का नाम रोशन करना। आपके इसी सपने को हकीक़त में बदलने के लिए हम ला रहे हैं... GK/GS व English की जबरदस्त व्यवस्था। इस बैच में रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, एलडीसी यूडीसी, सीएचएसएल, एमटीएस, बीपीएससी व विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। यहां Basic के साथ Zero से Hero बनने तक की संपूर्ण तैयारी कराई जाएगी। अलग-अलग विषय आप Expert Teaches से सही Concept के साथ पढ़ेंगे। Chapterwise प्रिंटेड नोट्स दिया जाएगा। यहां History, Polity, Geography, Economics, English, Science, Current Affairs एवं अन्य सभी विषयों की अच्छे गाइडेंस में विस्तृत अध्ययन कराया जाएगा।
जो बच्चे इंटर कर रहे हैं अथवा कर चुके हैं या फिर वे बरसों से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और अब तक कोई सफलता उन्हें नहीं मिली है तो उनके लिए यह बैच संजीवनी का काम करेगा।
याद रहे हम वादा नहीं सफलता दिलाते हैं....सही दिशा में निरंतर परिश्रम ही सफलता का एकमात्र रास्ता है।
तो आइए सही दिशा में और हम दिखाएंगे आपको सफलता का महामार्ग।
शीघ्र ज्वाइन करें Sharma Arts Classes
स्थान- भवानीपुर जिरात, महिला कॉलेज रोड, मोतिहारी (Sharma Campus) के अंदर।
नया बैच 22 फरवरी 2023 बुधवार शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक चलेगा।
Contact- 8210679022
बहुत-बहुत धन्यवाद 💐💐
No comments:
Post a Comment