मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद अच्छी पढ़ाई ,उच्च शिक्षा व बेहतर रोजगार प्राप्त करने के सामर्थ्य पाने की लालसा लिए गांव से निकलकर शहर तक पहुंचने वाले छात्रों में अधिकांश गरीब परिवार और साधारण तबके से होते हैं।
उनमें कुछ साइंस तो कुछ कॉमर्स ले लेते हैं।अधिकतर बच्चे पैसे व संसाधन के अभाव में #Arts तो ले लेते हैं परंतु उनमें हीनभावना घर कर जाती है। साइंस वाले व कॉमर्स वाले से वे अपने आप को छोटा व कमजोर आंकने लगते हैं, चाहे वे मैट्रिक तक कितना भी अच्छा और मेधावी क्यों ना रहे हो। उनके #Arts लेते ही उनका #Confidence_Level कमजोर हो जाता है,उनके आत्मविश्वास मे कमी आने लगती है और वे निराशा की तरफ बढ़ने लगते हैं।
मेरा मानना है साइंस कॉमर्स की तुलना में #Arts कहीं भी छोटा या साधारण नहीं है। #Arts पढ़ने वाले छात्रों के सामने भी अपना #बेहतर_भविष्य बनाने की असीम संभावनाएं हैं और इस #Arts संकाय में भी रोजगार के अनंत द्वार हैं जो राहें आपकी #बाट_जोह_रहा_है।
मेरा संदेश आर्ट्स पढ़ने वाले उन छात्र-छात्राओं से हैं जो #Arts की अच्छी शिक्षा लेना चाहते हैं, #Arts को साइंस की तरह पढ़ कर #Arts के क्षेत्र में सफलता की नई इबारत लिखना चाहते हैं।
उनके लिए एक सुनहरा अवसर है कि आपके शहर मोतिहारी में पहली बार बिहार बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम हेतु #Arts को ज्यादा बेहतर ढंग से व #प्रतियोगिता_परीक्षाओं को भी ध्यान में रखते हुए पढ़ाने की उत्तम व्यवस्था की गई है।
यहां आर्ट्स के सभी विषयों के Objective , Subjective के प्रश्नों के साथ #Deeply_Knowledge देने हेतु कृत संकल्पित यह संस्था आपका #स्वागत करती है।
यदि आप #Arts की अच्छी व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द #SHARMA_ARTS_CLASSES ज्वाईन करें। अभी #फ्री नामांकन चालू है।
No comments:
Post a Comment