Happy Teachers Day 2023

हर किसी का कोई न कोई
गुरु होता है…
लेकिन मनुष्य तो जीवन भर
विद्यार्थी होता है, मेरी यह धारणा है …
तो हर उस व्यक्ति से जिससे मैं मिलता हूँ, चाहे छोटा हो या बड़ा, मुझे कुछ बेहतर सीखने को मिलता है…
मैं मन ही मन उन्हें गुरु मानता हूँ।
जिंदगी के हर मोड़ पर, संयोग से मिले मेरे अनगिनत गुरुओं को प्रणाम..! 🙏🙏
💐💫शिक्षक दिवस पर 
मेरे सभी गुरुओं को शिक्षक
दिवस की शुभकामनाएँ…..!💐🙇

No comments:

Post a Comment

Happy Teachers Day 2023

हर किसी का कोई न कोई गुरु होता है… लेकिन मनुष्य तो जीवन भर विद्यार्थी होता है, मेरी यह धारणा है … तो हर उस व्यक्ति से जिससे मैं मिलता हूँ, च...