Happy Chhath Puja 2022

एक ऐसा त्यौहार जो चार दिन चलता है, कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, चंदे  के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती और जबरन उगाही भी नहीं ! शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकना पड़ता, मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है! उंच - नीच का भेद नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है, राजा रंक एक कतार में खड़े होते है, समझ से परे रहने वाले मंत्रो का उच्चारण नहीं होता और दान दक्षिणा का रिवाज नहीं है, प्रकृति के ऐसे महा पर्व #छठ_पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें🙏🏻🌹 🙏

No comments:

Post a Comment

Happy Teachers Day 2023

हर किसी का कोई न कोई गुरु होता है… लेकिन मनुष्य तो जीवन भर विद्यार्थी होता है, मेरी यह धारणा है … तो हर उस व्यक्ति से जिससे मैं मिलता हूँ, च...