चहक प्रशिक्षण (प्रथम दिवस) 31 Aug 2022

पांच दिवसीय गैर आवासीय (संकुल स्तरीय) चहक प्रशिक्षण में अपने प्रशिक्षु साथियों को प्रशिक्षक के रूप में ट्रेनिंग देते हुए। इस प्रशिक्षण का आज पहला दिवस है। हमें भी बहुत कुछ सीखने और समझने का अवसर मिला। इसके लिए सभी प्रतिभागियों का बहुत-बहुत आभार 💐💐💐

No comments:

Post a Comment

Happy Teachers Day 2023

हर किसी का कोई न कोई गुरु होता है… लेकिन मनुष्य तो जीवन भर विद्यार्थी होता है, मेरी यह धारणा है … तो हर उस व्यक्ति से जिससे मैं मिलता हूँ, च...